Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकंडा पुलिस द्वारा बंधवापारा के पास जुआ खेलते जुआरियो को किया गिरफ्तार,6 जुआरी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर से नीरज शुक्ला मि रिपोर्ट।
...............................................


बिलासपुर।ज्ञात हो कि सरकंडा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कन्या शाला बंधवापारा के पास कुछ व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए आपस मे जुआ खेल रहे है।
सूचना पर सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर पहुंचकर रेड  कार्यवाही की इस दौरान कुछ जुआरी भागने में कामयाब हो गए ,मौके से 6 जुआरियो को पकड़ने में सफलता मिली,जिनके पास से कुल 7 हजार 30 रुपये व 52 परी जप्त किया गया।
पकड़े गए जुआरियो में (1)मुकेश साहू उर्फ छोटू पिता संतोष साहू उम्र 22 वर्ष  निवासी बंधवापारा  (2) गौरव वस्त्रकार पिता दुखीराम वस्त्रकार उम्र 22 वर्ष निवासी बंधवापारा (3) सुनील यादव पिता फागुराम उम्र 25 वर्ष निवासी अटल आवास सरकंडा (4)जयंत रजक पिता प्रह्लाद रजक उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा (5) केशव  गंधर्व उर्फ हुकुमचंद पिता एस.आर.गंधर्व उम्र 27 वर्ष निवासी बंधवापारा (6) जितेंद्र साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 23 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकंडा को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments