बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................
बिलासपुर।पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्रिकेट मैच में सट्टापट्टी लिखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुनः कोतवाली पुलिस ने सफलतापूर्वक आईपीएल मैच में सट्टापट्टी लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर मिली जानकारी में साव धर्मशाला जूना बिलासपुर के पास सट्टा खिलाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की कार्यवाही की गई.
जिस कार्यवाही में पुलिस की सूचनातंत्र सही साबित हुई और पुलिस को मिले सूचनानुसार पुष्पराज देवांगन के पास से 15 लाख की सट्टापट्टी व नगद 65 हजार बरामद हो गई, पुलिस ने सट्टापट्टी व नगद के साथ क्रिकेट सट्टा खिलवाने के साधन एलसीडी को भी जब्त किया है.
आरोपी पुष्पराज देवांगन पिता शत्रुघन उम्र 28 निवासी अशोक नगर को गिरफ्तार करने में कोतवाली टीआई कलीम खान, एसआई शिव चंद्रा, आरक्षक गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग, नुरुल कादिर की अहम भूमिका रही.
0 Comments