Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आशिक से इश्क लड़ाते देखना छोटी बहन को पड़ गया भारी, आगे जो हुआ उसे जानकर कांप उठेगा कलेजा



कोरबा।शनिवार की सुबह कटघोरा  के मल्दा गांव में नाबालिक (11वर्ष) की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज चंद घंटों में ही सुलझा लिया है। इस पूरी वारदात को सगी बड़ी बहन ने ही अंजाम दिया था ।इस साजिश में बड़ी बहन का आशिक भी शामिल था।हालांकि कत्ल की इस वारदात को बड़ी बहन ने ही अंजाम दिया था। पर इस साजिश में वह अकेली नही थी उसका आशिक विनय कुमार जगत भी शामिल था, जो कि बिलासपुर जिले का रहने वाला है,जिसे की पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर कटघोरा से गिरफ्तार कर लिया गया है।वह कटघोरा के बंधन बैंक में आर ओ के पद पर काम करता है।



कटघोरा पुलिस कल ही हत्यारी बहन को हिरासत में ले लिया था ,उसने पुलिस के सामने अपनी नाबालिक बहन की हत्या करना कबुल कर लिया था, लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से जब पूछताछ की गई तब सब के होश ही उड़ गए ,आरोपी बहन ने बताया कि इस हत्याकांड में उसका प्रेमी विनय जगत भी शामिल था।विनय कत्ल की रात उससे मिलने उसके घर आया था ,दोनों उसी कमरे में मिल रहे थे ।जहाँ उसकी छोटी बहन भी सो रही थी,अचानक छोटी बहन की नींद खुल गई ,और वह बड़ी बहन को विनय के साथ आपत्तिजनक हालत में देख ली ।यह बात छोटी बहन माँ बाप को न बता दे इस डर से उसने और उसके प्रेमी विनय जगत ने नाबालिक को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। 
कटघोरा पुलिस की पूछताछ में बताया की पहले आरोपी प्रेमी विनय ने मृतिका के चेहरे को तकिए से जोरदार दबाए रखा,जब उसकी मौत हो गई तब बड़ी बहन ने टंगिये के पीछे से उसके सिर पर वार किया।नाबालिक की मौत हो गई। प्रेमी इस वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गया ।सुबह जब लोगो का हुजूम लगा और तफ्तीश के लिए पुलिस मल्दा पहुची तो उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल को इस वारदात का कारण बताया।हालांकि सभी को इस बात पर सन्देह था कि महज मोबाइल के लिए इतनी बड़ी वारदात को वह अकेले अंजाम नही दे सकती। दोनों आरोपियों को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments