बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हुई। बिलासपुर के महापौर श्री यादव की कोरोनावायरस कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नगर निगम की सामान्य सभा के बाद टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम क्वॉरेंटाइन कर उनका निरंतर इलाज किया जा रहा था। आज दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों ने उन्हें सूचना दी कि अब उनका कोरोनावायरस नेगेटिव आया है। इस बात की पुष्टि श्री यादव नें मोबाइल पर हुई बातचीत में स्वयं की है। यह खबर सुनकर उनके समर्थकों, शुभचिंतकों नगर निगम के पार्षदों और परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
(बिलासपुर से पत्रकार नीरज शुक्ला की रिपोर्ट)
0 Comments