*हमर-देस+हमर-प्रदेस*
*(वरिष्ठ पत्रकार शशि कोन्हेर द्वारा)*
बिलासपुर 17 अगस्त 2020। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर सक्रिय हुई नगर निगम ने आज, विकास भवन के साथी टाउन हॉल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया।
इसके साथ ही टाउन हॉल को सेनीटाइज करके 3 दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। लेकिन मजे की बात यह है कि आज एक ओर जहां टाउन हॉल सील कर दिया गया। वहीं टाउन हॉल परिसर के भीतर स्थित होटल विनोद स्वीट्स.. इन सबके बावजूद खुला रहा और धड़ल्ले से पीछे के दरवाजे से कारोबार करता रहा। परिसर के अंदर का शटर और दरवाजा भी पूरी तरह खुला हुआ है। (देखें फोटो) यह विडंबना ही है कि जब पूरा टाउन हॉल अधिकारियों ने सील कर दिया। कर्मचारियों सहित सब की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी। तब फिर परिसर के भीतर स्थित होटल को संचालित करने की छूट किस होटल प्रेमी अधिकारी या कर्मचारी ने दी होगी..?
ज्ञातव्य हो कि निगम केम्पस में स्थित इस केंटीन के असली मालिक ने इसे किराये पर दे दिया है। अब इस केंटीन को स्टाम्प वेंडर चला रहा है। सूत्र बताते हैं कि बगैर निगम एम आई सी के पास हुए नगर निगम ने इस दुकान को अन्य व्यक्ति को चलाने मौन अनुमति दे दी।
0 Comments