Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तिफरा के दिव्यांग स्कूल तक की सड़क बनाने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे अधिकारी, अब वरिष्ठ नेताओं को आना होगा सामने

बिलासपुर 13 अगस्त 2020 ।  बिलासपुर रायपुर मुख्य सड़क से तिफरा सब्जी मंडी जाने वाली रोड पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इसी सड़क पर ब्रेल प्रेस व दिव्यांग बच्चों का स्कूल है। पीडब्लूडी से लेकर नगर निगम के आला अधिकारियों ने सड़क नहीं बनाने की जिद को लेकर पल्ला झाड़ लिया है। 
मालूम हो कि अब इन अफसरों को ही ज्ञात नही की यह सड़क बनायेगा कौन ? इसी सड़क पर ब्रेल प्रेस एवं दिव्यांग बच्चों का स्कूल स्थित है। यह सड़क बीते कई सालों से विकास की राह जोह रही है। जगह-जगह बड़े खतरे नुमा गड्ढे राहगीरों को दुर्घटना का शिकार बना लेते हैं। न्यूज़ हाईवे 24 के संवाददाता नीरज शुक्ला ने जब इस संबंध में जब पीडब्लूडी के अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं मिला, उन्होनें कहा  कि निगम सीमा में शामिल होने की वजह से कन्फ्यूजन की स्थिति है । वही जब नगर निगम के अधिकारियों को फोन लगाया गया तो उन्होनें फोन रिसीव नही किया। 

इस पर श्री शुक्ला ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी फोन लगाया किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। वही जब नगर निगम के बड़े अधिकारियों को फोन लगाया गया तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ते हुए इस सड़क से अपना वास्ता रखने की बात नहीं कही। सवाल यह है कि "बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन" ? 

 इसी तर्ज पर पीडब्ल्यूडी व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी इस सड़क को बनाने तैयार नहीं है । न्यूज़ हाईवे 24 इस बात की जानकारी चाहता है कि इस सड़क से सरोकार किसका है पीडब्ल्यूडी या नगर निगम का ?

Post a Comment

0 Comments