बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट ...
पूजा अर्चना के साथ पटाखे भी फोड़े
बिलासपुर 05 अगस्त 2020। श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर बिलासपुर के जूना बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 34 सन्त रविदास नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला एवं वार्डवासियों के द्वारा बजरंग बली के मंदिर में आरती एवँ पूजा अर्चना किया गया। साथ ही दिया के मिट्टी से जय श्रीराम लिखा गया। वार्ड में फटाखे फोड़कर, फल व मिठाई बांटकर, खुशियां मनाई गई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि जो सपना राजीव जी ने देखा था, वो आज पूरा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि आज देशवासियों के साथ कांग्रेसजनों के लिए भी ऐतिहासिक पल है, श्री शुक्ला ने छत्तीसगढ़ एवँ बिलासपुर वासियो को इस ऐतिहासिक स्वर्णिम अवसर पर शुभकामनाएं दी। आज के कार्यक्रम र्में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर कश्यप, नितिन शुक्ला, राजू लांजेवार, विक्की आहूजा, रोशन सोनी, संजय विश्वकर्मा,पिंकल देवांगन, विजय देवांगन, स्वप्निल लांजेवार, दीपक देवांगन , विनोद देवांगन एवँ वार्ड के समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
0 Comments