हमर-देस-हमर-प्रदेस
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव में गौधन न्याय योजना कि आज हरेली के दिन सफलतम समारोह के जरिए शुरुआत हुई।
संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में हुए इस शुभारंभ समारोह में जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर के विधायक श्री शैलेष पांडेय, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी समेत अनेक अधिकारी कांग्रेस नेता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम अभी चल ही रहा था कि समारोह स्थल पर झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही ग्रामीणों ने अपनी अपनी कुर्सियों को उठाकर सर पर रख लिया। और बारिश से बचने के लिए कुर्सियों को ही छाता बना लिया।
ग्रामीण समारोह स्थल से हटे नहीं और कुर्सियों को छाता बनाकर बारिश से बचते हुए समारोह स्थल पर ही डटे रहे। आप भी नजारा देखें और आनंद लें।
वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत कोन्हेर की कलम से ...
0 Comments