Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कानून धुएं में उड़ता हुआ,सीएसपी सिविल लाइन के आदेश हवा-हवाई, थाना परिसर के बाहर धड़ल्ले से बिक रही सिगरेट...

बिलासपुर 20 दिसम्बर 2025।बिलासपुर सिविल लाइन थाना परिसर के बाहर कानून इन दिनों नो स्मोकिंग ज़ोन नहीं बल्कि फ्री स्मोकिंग ज़ोन में तब्दील होता नजर आ रहा है। हाल ही में सीएसपी सिविल लाइन द्वारा थाना परिसर के बाहर स्थित दुकान पर सिगरेट बिक्री पर रोक के स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
आदेश जारी हुए, फाइलें चलीं, निर्देश दिए गए,लेकिन दुकानदार पर न तो आदेश का असर दिखा और न ही कानून का डर। हालात ऐसे हैं मानो आदेश सिर्फ कागज़ों के लिए थे और सिगरेट ग्राहकों के लिए।सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस थाना परिसर से कानून-व्यवस्था की निगरानी होनी चाहिए, उसी के बाहर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दुकानदार बेखौफ होकर अब भी सिगरेट बेचता नजर आ रहा है, जैसे उसे पूरा भरोसा हो कि आदेश तो आते-जाते रहते हैं, कारोबार चलता रहना चाहिए।अब सवाल यह नहीं कि आदेश क्यों तोड़े जा रहे हैं, सवाल यह है कि क्या सीएसपी साहब का आदेश सिर्फ औपचारिकता था?
या फिर कार्रवाई भी उसी रफ्तार से आएगी जिस रफ्तार से धुआं हवा में घुल जाता है?फिलहाल शहर देख रहा है,क्या इस अवहेलना पर सख्त कार्रवाई होगी,या यह मामला भी बाकी फाइलों की तरह ठंडे बस्ते में सुलगा दिया जाएगा।कानून की साख दांव पर है,और सिगरेट अब भी कश में है।

Post a Comment

0 Comments