बिलासपुर 01 दिसंबर 2025।बिलासपुर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद जय वाधवानी के जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिली। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं वार्ड पार्षद जय वाधवानी ने गुलाब नगर क्षेत्र में 300 मीटर लंबी सड़क तथा नाली निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
यह विकास कार्य लगभग 25 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं पार्षद ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। लंबे समय से जर्जर सड़क और जलनिकासी की समस्या से परेशान वार्डवासियों के लिए यह कार्य बड़ी राहत लेकर आया है।
वार्डवासियों में खुशी, जनप्रतिनिधियों का जताया आभार
सड़क और नाली निर्माण के शुभारंभ पर गुलाब नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में यहां जलभराव और आवागमन में भारी दिक्कतें होती थीं, लेकिन अब इस निर्माण से समस्या से निजात मिलेगी। वार्डवासियों ने विधायक और पार्षद का फूल-मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया और कहा कि जनप्रतिनिधि अपने वादों को जमीन पर उतार रहे हैं।
“ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास तेज़ गति से आगे बढ़ रहा”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का रथ तेज़ गति से लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, पेयजल, बिजली और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय में भी इसी तरह निरंतर विकास कार्य कराए जाते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड 50 सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर मोहल्ले को पक्की सड़क और बेहतर जलनिकासी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
जन्मदिवस पर मिला जनता को उपहार
पार्षद जय वाधवानी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ यह विकास कार्य पूरे वार्ड के लिए किसी उपहार से कम नहीं रहा। पार्षद ने इस अवसर पर विधायक का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से वार्ड के अधूरे विकास कार्य तेज़ी से पूरे कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments