Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

48 घंटे में दो चोरी के मामले सुलझे: सरकंडा पुलिस ने 1 आरोपी व नाबालिग को पकड़ा, 1.11 लाख का माल बरामद...


बिलासपुर 02 दिसंबर 2025।बिलासपुर सरकंडा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के दो प्रकरणों का महज 48 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, नगद राशि और आभूषण सहित कुल 1,11,675 रुपए का माल बरामद किया है।

थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1645/2025 और 1646/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज चोरी के दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों तक पहुंच संभव हो सकी।

पहला मामला: 

सोते वक्त कमरे से मोबाइल, नगदी और मंगलसूत्र चोरी,प्रार्थी प्रकाश यादव (उम्र 25 वर्ष, निवासी खमतराई) ने 30 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात वह खाना खाकर सो गया था। कमरे की खिड़की खुली होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उसके बिस्तर के पास रखा पर्स ले गए। पर्स में 6000 रुपए नकद, एक वीवो मोबाइल, तथा सोने का मंगलसूत्र रखा था। चोरी गया कुल माल 51,675 रुपए का था।
प्रकाश की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

दूसरा मामला:

 ताला बंद घर से मोबाइल, 5000 नकद और जेवर चोरी ,इसी तरह, खमतराई आवासपारा निवासी लालाराम केंवट (उम्र 40 वर्ष) ने रिपो र्ट दी कि 5 अक्टूबर को वह ई-रिक्शा चलाने घर से निकला था। घर में ताला बंद था और मोबाइल चार्जिंग में लगा था। वापस आने पर उसने देखा कि मोबाइल, 5000 रुपए नकद, और सोने-चांदी के जेवर, कुल कीमत 60,000 रुपए, चोरी हो चुके थे।

सूचना मिली दो युवक चोरी का मोबाइल बेचने घूम रहे,1 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही यह सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया।
पूछताछ में दोनों चोरों ने किए दोनों वारदातों का खुलासा।टीम ने मौके से संदेही शिवराज यादव (उम्र 23 वर्ष) और उसके नाबालिग साथी को पकड़कर पूछताछ की। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर प्रकाश यादव और लालाराम के घरों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने
03 मोबाइल फोन,सोने व चांदी के आभूषण11,000 रुपए से अधिक की नगद रकम कुल मशरूका: 1,11,675 रुपए बरामद किया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments