बागेश्वर धाम आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से आयोजित होने वाली श्री हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां अनवरत जारी हैं। यह भव्य धार्मिक आयोजन शहर के जयंती स्टेडियम के बाजू मैदान में 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
कथा के आयोजनकर्ता सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में तैयारी कार्य लगातार चल रहा है। कथा स्थल पर विशाल डोमशेड निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, स्थल की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, प्रवेश-निकास और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समिति के सदस्य पूरी निष्ठा से सेवा दे रहे हैं।
कार्यक्रम में सेवा देने के इच्छुक वालंटियर्स के लिए कथा स्थल कार्यालय में काउंटर स्थापित किया गया है, जहां आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी एवं दो फोटो के आधार पर वालंटियर कार्ड बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि दुर्ग, भिलाई के अलावा रायपुर और राजनांदगांव से भी बड़ी संख्या में लोग वालंटियर कार्ड बनवाने और सेवा कार्य में सहभागिता के लिए पहुंच रहे हैं।
आयोजनकर्ता राकेश पाण्डेय ने समस्त श्री हनुमान भक्तों और श्रद्धालुओं से इस पावन श्री हनुमंत कथा में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सनातन संस्कृति को सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
0 Comments