Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

“जंगल में जुए का साम्राज्य ढहा GPM पुलिस की तीन दिवसीय सर्जिकल स्ट्राइक, 18 जुआरी गिरफ्तार...




बिलासपुर 25 नवंबर 2025।जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) और बिलासपुर की सीमा से सटे घने जंगलों में लंबे समय से संचालित जुआ फड़ पर आखिरकार पुलिस ने निर्णायक प्रहार कर दिया। जंगलों की आड़ में सक्रिय जुआरियों को लगता था कि वे कानून से दूर हैं, लेकिन GPM पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाकर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

एसपी एस.आर. भगत के निर्देश पर डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा और एसडीओपी श्याम सिदार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन बेहद गुप्त रणनीति और संयुक्त टीम की सटीक प्लानिंग के साथ चलाया गया। तीन दिनों में जंगल क्षेत्रों डोंगरीटोला बांध, डुमरिया बांध और कठौतिया जंगल में कुल चार दबिश दी गईं, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

अभियान के दौरान कुल 18 जुआरी गिरफ्तार किए गए। उनके पास से ₹68,030 नकद, कई मोबाइल फोन, ताश की गड्डियाँ, दरी–चटाई, दो कारें और पाँच मोटरसाइकिल बरामद की गईं। सभी जब्त माशूका का कुल अनुमानित मूल्य करीब ₹15 लाख आँका गया है। जब्त वाहन और उपकरण यह साफ बताते हैं कि जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध जुआ कारोबार फल–फूल रहा था।
सबसे बड़ी कार्रवाई कठौतिया जंगल में हुई। यह क्षेत्र जुआरियों का ‘सुरक्षित ज़ोन’ माना जाता था, जहाँ न नेटवर्क होता था और न कोई तुरंत पहुँच पाता था। जुआरी पहले से चेतावनी देने ‘लुकआउट बॉय’ भी तैनात रखते थे ताकि पुलिस की भनक मिलते ही पूरा गिरोह जंगल में गायब हो सके। लेकिन पुलिस ने इस बार चालाकियों को भांपते हुए चारों ओर से घेराबंदी की और मौके पर 7 आरोपियों को धर दबोचा। यहाँ से 11 लाख से अधिक मूल्य का सामान जब्त किया गया, जो अभियान की सबसे बड़ी सफलता रही।पूरे ऑपरेशन में थाना गौरेला पुलिस व साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जंगल, दूरी और नेटवर्क की कमी, किसी भी अवैध गतिविधि को बचाने का ढाल नहीं बन सकती। आगामी दिनों में ऐसे फड़ों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments