बिलासपुर 25 नवंबर 2025।बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में लंबे समय से अराजकता फैलाने वाले एक गैंग पर पुलिस ने decisive कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामला एक मकान पर कब्ज़ा जमाने की साजिश और घर में घुसकर तोड़फोड़, धमकी तथा मारपीट से जुड़ा हुआ है। यह वही आरोपी हैं जो 6 माह पहले की घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
प्रार्थी जी. श्रीनिवास राव, निवासी राजकिशोर नगर, ने 23 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जसबीर सिंह उसकी संपत्ति को छलपूर्वक अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लेने के बाद, अपने साथियों सुदीप डे, यश तिवारी और उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ जबरन घर में घुसकर मकान खाली कराने का दबाव बना रहा था। उसी दिन शाम करीब 5 बजे आरोपीगण घर में घुसे, गाली-गलौज की तथा घर के सामानों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाया।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 293/2025 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की, परंतु सभी आरोपी अपने घर से फरार थे। लगातार तलाश के बाद 25 नवंबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी राजकिशोर नगर क्षेत्र में घूम रहे हैं। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई, जिन्होंने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।सरकंडा पुलिस ने बताया कि जसबीर सिंह (34 वर्ष),यश तिवारी (19 वर्ष),सुदीप डे (26 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
चूंकि उत्कर्ष श्रीवास्तव का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश अर्नेश कुमार बनाम बिहार राज्य के अनुपालन में उसे व्यक्तिगत जमानत पर रिहा किया गया है।
सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से फरार रहकर तनाव की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस का दावा है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0 Comments