Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देर रात की चाकूबाज़ी, बार के बाहर का तमाशा और आरोपियों की भागमभाग…,पर अंत में जीत पुलिस की कानून भी चलाया और इंसानियत भी..



बिलासपुर 24 नवंबर 2025 ।बिलासपुर के एक बार के बाहर देर रात शुरू हुआ दो गुटों का शराबी-सियापा जब चाकूबाज़ी में बदल गया, तब सिरगिट्टी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर न सिर्फ झगड़ा शांत कराया बल्कि अपने मानवीय चेहरे की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे पढ़कर खुद आरोपी भी शायद शरमा जाएँ।


वहीं सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि शिवानी खुटे और निलेश गेंदले की कहासुनी बार के बाहर पार्किंग में इस कदर बढ़ी कि मामला हाथापाई से चाकूबाजी तक पहुँच गया। तभी आवेश में आए यश तिवारी ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से निलेश पर वार कर दिया। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस ने बिना देर किए पूरे घटनास्थल पर दबिश दी और सभी आरोपियों को पहचानकर धर दबोचा।

सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब आरोपी यश तिवारी को पकड़ने पुलिस पहुँची उसे पुलिस देखकर अचानक ‘100 मीटर स्प्रिंट’ का जुनून चढ़ गया। लेकिन किस्मत साथ न दे सकी, भागते-भागते जमीन चूम बैठे और खुद ही घायल हो गए।

और यहाँ सिरगिट्टी पुलिस ने अपना दर्द नहीं, दरियादिली दिखाया घायल आरोपी को पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल ले गए, उसका उपचार कराया और फिर सम्मानपूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments