बिलासपुर 26 नवंबर 2025।बिलासपुर बेलतरा विधानसभा के भिलमी निवासी ग्रामीण ने एसडीएम कार्यालय में पुर्नमतगणना के लिए आवेदन पेश किया है। आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए एसडीएम कार्यालय का बाबू 60 हजार की मांग कर रहा है। बाद में जब ग्रामीण ने बाबू से मोबाइल पर संपर्क किया तो चुनाव जीताने का भरोसा दिलाते हुए 10 लाख की मांग की। बाबू और ग्रामीण के बीच की बातचीत मोबाइल पर रिकार्ड कर ली गई। अब यह आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बाबू 10 लाख रुपये में चुनाव जीताने का भरोसा दिला रहा है।
बिल्हा विकासखंड के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भिलमी निवासी वासुदेव बिजौरे महज तीन वोट से पंचायत का चुनाव हार गए थे। उन्होंने पुर्नमतगणना के लिए आवेदन पेश किया था। उनका आवेदन लंबे समय तक एसडीएम कार्यालय में पेंडिंग रहा। जब ग्रामीण ने एसडीएम कार्यालय में संपर्क किया तो आवेदन आगे बढ़ाने के लिए उनसे 60 हजार की मांग की गई। एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू नरेंद्र कौशिक ने 50 हजार साहब के लिए और 10 हजार अपने लिए मांगे। ग्रामीण ने इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय से की है। इस मामले में अब तक कलेक्टर की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद जब ग्रामीण ने एक बार फिर से एसडीएम के बाबू से संपर्क किया तो रकम सीधे 10 लाख हो गई। इस बार बाबू ने ग्रामीण को चुनाव जीताने का भरोसा दिलाया। इधर इस पूरी बातचीत को ग्रामीण ने अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया। अब यह आडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एसडीएम का बाबू चुनाव आवेदन आगे बढ़ाने पर सबको रुपये बांटने की बात कह रहा है। साथ ही रुपये देने पर चुनाव जीता देने का भरोसा भी दिला रहा है।
0 Comments