रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठग को दबोचने में सफलता हासिल की है। गूगल एडवरटाइजमेंट के माध्यम से एसबीआई का एटीएम कार्ड बनवाने का झांसा देकर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी अब्दुल्ला लश्कर को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया है।
गूगल सर्च से शुरू हुई ठगी, फर्जी ऐप से उड़ाए 8 लाख
शिकायतकर्ता संजय साहनी, निवासी शंकर नगर, ने नया एसबीआई एटीएम कार्ड बनवाने के लिए गूगल सर्च किया था। सर्च रिज़ल्ट में दिखाई दिए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करते ही आरोपी ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा।ऐप इंस्टॉल करने के बाद आरोपी ने प्रार्थी के पुराने एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक प्राप्त कर लिए और इसी जानकारी के आधार पर उनके खाते से 8 लाख रुपये निकाल लिए।
पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 496/24, धारा 318(4) बीएनएस, 66(C), 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी जांच में खुला नेटवर्क, गूगल व बैंक डेटा से मिली अहम जानकारी
रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा मामले की विवेचना करते हुए ,गूगल,बैंकिंग संस्थाओं,मोबाइल सेवा प्रदाताओं से प्राप्त तकनीकी डेटा का गहन विश्लेषण किया गया। डिजिटल एविडेंस को जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान अब्दुल्ला लश्कर के रूप में सुनिश्चित की
बंगाल में योजनाबद्ध रेड, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना जिले के सेहरदहा क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी अब्दुल्ला लश्कर (33 वर्ष) को पकड़ने में सफलता पाई।
गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से
मोबाइल फोन,कई संदिग्ध बैंक खातों,साइबर लेनदेन से जुड़े डेटा बरामद किए गए हैं, जिनका विश्लेषण जारी है।
अन्य राज्यों में भी है ठगी का चक्र
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध हरियाणा,उत्तराखंड राज्यों में भी साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज हैं, जिससे उसके बड़े साइबर गिरोह से जुड़े होने की आशंका बलवती हुई है।आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।पूछताछ के बाद अब्दुल्ला लश्कर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे बरामद डिजिटल डेटा का विश्लेषण कर अन्य संभावित पीड़ितों और नेटवर्क के तार जोड़ने में जुटी है।गिरफ्तार आरोपी,नाम: अब्दुल्ला लश्कर पिता: अरफॉत लश्कर उम्र: 33 वर्ष निवासी: नेत्रा उत्तर, सेहरदहा, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल
0 Comments