Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध सप्लाई करने वाला अमन सिंघल रंगे हाथ पकड़ा गया, Nitrazepam के 100 टैबलेट जब्त...,एसपी रजनेश सिंह और सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई – तितली चौक चाकूबाजी मामले की कड़ी भी जुड़ी...

बिलासपुर 27 अगस्त 2025।बिलासपुर नशे के कारोबार और उसकी वजह से होने वाली आपराधिक वारदातों पर अब बिलासपुर पुलिस ने सीधा प्रहार शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और सीएसपी निमितेश सिंह के निर्देशन में तारबाहर पुलिस ने नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई करने वाले आरोपी अमन सिंघल को ट्रैप लगाकर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से Nitrazepam की 100 टैबलेट जब्त की गई हैं।

यह दवा सामान्यतः अनिद्रा (Insomnia) के इलाज में उपयोग होती है, लेकिन नशे के रूप में इसका दुरुपयोग बेहद खतरनाक है। इससे व्यक्ति को भ्रम, अवास्तविक दृश्य व आवाज़ें सुनाई देना, चिड़चिड़ापन, आक्रामकता और मानसिक असंतुलन जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई का सीधा संबंध 25 अगस्त की रात तितली चौक मार्ग पर हुई चाकूबाजी की घटना से है। उस घटना में नशे की हालत में तीन युवकों ने विवाद के दौरान शहडोल निवासी समीर यादव पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही दो नाबालिगों और अमन सारथी (निवासी चिंगराजपारा) को गिरफ्तार कर लिया था।
जांच में खुलासा हुआ कि इन युवकों को नशे का सामान राहुल (निवासी – बंगालीपारा, सरकंडा) उपलब्ध कराता था। पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 49 के तहत दुष्प्रेरणा का आरोपी बनाया।
पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह यह नशीली दवाएँ अमन सिंघल से खरीदता है। इसी सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर अमन सिंघल को रंगे हाथ पकड़ लिया और उससे खतरनाक नशीली दवाएँ जब्त कीं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह और सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा है कि “अब पुलिस केवल अपराध करने वाले पर ही नहीं, बल्कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले हर व्यक्ति पर सीधा शिकंजा कसेगी। पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुँचकर हर आरोपी को कानून के दायरे में लाया जाएगा।”इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बिलासपुर पुलिस अब नशे के सौदागरों और अपराध की जड़ पर प्रहार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments