Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरितालिका व्रत पूजन में गूँजी भक्ति की स्वर लहरियाँ...,विहिप मातृशक्ति ने किया सामूहिक पूजन एवं हनुमान चालीसा पाठ...



बिलासपुर 27 अगस्त 2025।बिलासपुर भाद्रपद शुक्ल तृतीया के पावन अवसर पर विहिप मातृशक्ति की बहनों द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ हरितालिका व्रत पूजन सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने माता गौरी और भगवान शंकर की विधिवत पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य, परिवार की मंगलकामना और समाज की उन्नति हेतु प्रार्थना की।
पूजन उपरांत सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसकी गूँज से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान हो उठा।



कार्यक्रम में वक्ताओं ने हरितालिका तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व नारी शक्ति की आस्था, संयम और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सामूहिक पूजन और कथा श्रवण से समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
व्रत कथा श्रवण के पश्चात मातृशक्ति बहनों ने संकल्प लिया कि वे सदैव परिवार की सुख-समृद्धि और राष्ट्र की उन्नति के लिए सतत कार्य करती रहेंगी।हरितालिका व्रत पूजन का यह सामूहिक आयोजन नारी शक्ति की आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण बन गया।

Post a Comment

0 Comments