Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुलेट पर सवार होकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एएसपी करियारे...,हेलमेट में पहचान नहीं पाए जवान, गणेश पंडालों से लेकर बेतरतीब पार्किंग तक की हकीकत जानी...

बिलासपुर 27 अगस्त 2025।बिलासपुर मंगलवार शाम शहर की सड़कों पर एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। आम दिनों की तरह ट्रैफिक पुलिस के जवान चौक-चौराहों पर ड्यूटी निभा रहे थे, लेकिन इस बीच एक अफसर का अंदाज़ सबका ध्यान खींचने वाला था।दरअसल, ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे बुलेट बाइक पर सवार होकर अचानक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े।

 खास बात यह रही कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से सड़क पर तैनात जवान भी उन्हें पहचान नहीं पाए। हालांकि मीडिया के कैमरों से उनका यह अंदाज़ छुप नहीं सका।

निरीक्षण के दौरान जब एएसपी करियारे ने हेलमेट उतारा, तो ड्यूटी पर तैनात जवान भी उन्हें देखकर चौंक गए। मौके पर ही उन्होंने जवानों से चर्चा की और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की असलियत जानी।एएसपी करियारे ने अपने निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर रुककर गणेश पंडालों के पास की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही ठेला-गुमटियों की वजह से बाधित यातायात और बेतरतीब पार्किंग की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं।

 उन्होंने जवानों को मौके पर आवश्यक निर्देश भी दिए।शहरवासियों ने एएसपी का यह अंदाज़ खूब पसंद किया। उनका कहना है कि अगर अफसर इसी तरह अचानक मैदान में उतरें और खुद ट्रैफिक की स्थिति का जायजा लें, तो व्यवस्था और बेहतर हो सकती है। लोग मानते हैं कि इस तरह की कार्यशैली से न सिर्फ जवानों की जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।

Post a Comment

0 Comments