Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीजा पर्व पर महिलाओं को रोककर की गई चेकिंग पर कार्रवाई...,हिर्री टीआई अवनीश पासवान लाइन अटैच, एसएसपी रजनेश सिंह ने दिखाई सख्ती...

बिलासपुर 28 अगस्त 2025।बिलासपुर तीजा के शुभ अवसर पर महिलाओं और परिवारवालों को टोल प्लाजा के पास रोककर चेकिंग करने वाले हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान पर गाज गिरी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र बिलासपुर सम्बद्ध कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, तीजा में घर लौट रही महिलाओं और उनके परिजनों को हिर्री पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान किया।
महिलाओं ने हाथ जोड़कर आगे बढ़ने की गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की नहीं सुनी,
इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने डिप्टी सीएम अरुण साव और एसएसपी से की,घटना की तस्वीरें अख़बारों में भी प्रकाशित हुईं, जिसके बाद एसएसपी ने गंभीरता से संज्ञान लिया और तत्काल आदेश जारी कर थानेदार को लाइन अटैच कर दिया।

दरअसल, 20 अगस्त की रात 10:30 बजे हुई बैठक में एसएसपी ने जिले के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि,वाहन चेकिंग विवेकपूर्ण ढंग से की जाए,आपराधिक चरित्र या संदिग्ध हावभाव वाले लोगों पर ही कार्रवाई हो।तीज-त्योहार जैसे अवसरों पर महिलाओं और परिवारवालों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

इन स्पष्ट निर्देशों के बावजूद हिर्री थाना प्रभारी द्वारा आदेश की अनदेखी की गई, नतीजतन, एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए टीआई अवनीश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित (लाइन अटैच) कर दिया।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार वेतन-भत्ते देय रहेंगे।

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि “त्योहार आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं। ऐसे अवसरों पर जनता को सुविधा और सम्मान मिलना चाहिए। किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा जनता को अनावश्यक रूप से परेशान करना स्वीकार्य नहीं है। कठोरता और संवेदनशीलता दोनों का संतुलन ही हमारी पुलिसिंग का आधार है। यह कार्रवाई पुलिस बल को साफ संदेश देती है कि जनता की भावनाओं और विश्वास से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments