Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मालेगांव ब्लास्ट केस से बरी होने के बाद बिलासपुर पहुंचे मेजर रमेशचंद्र उपाध्याय, बोले – “भगवा आतंकवाद का नैरेटिव गढ़ने के लिए हमें फंसाया गया”...

बिलासपुर 25 अगस्त 2025।बिलासपुर मालेगांव बम ब्लास्ट कांड में सभी आरोपों से बरी होने के बाद सोमवार को बिलासपुर पहुंचे मेजर रमेशचंद्र उपाध्याय ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित को झूठे मामले में फंसाया ताकि “हिंदू धर्म को बदनाम कर भगवा आतंकवाद का नैरेटिव स्थापित किया जा सके।”

प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शाश्वत हिंदू जागृति संस्थान के राष्ट्रीय स्वयं संयोजक मेजर उपाध्याय ने कहा कि “हिंदू जनमानस के हित में काम करने के कारण हमें देशद्रोही करार दिया गया, हमारी अस्मिता को कुचलने के लिए दस वर्षों तक अकल्पनीय शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं। झूठे साक्ष्य गढ़कर हमें राष्ट्रद्रोही ठहराने की कोशिश की गई।”

मेजर उपाध्याय ने बताया कि उन्हें और उनके साथियों को जेल में लगातार प्रताड़ित किया गया। “हड्डियां तोड़ी गईं, जलती सिगरेट से शरीर को दागा गया, करंट के झटके दिए गए। हमें बार-बार मजबूर किया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस मामले में शामिल करने की बात स्वीकार करें। लेकिन हम झुके नहीं और वर्षों तक जेल में यातनाएं सहते रहे।”

उन्होंने कहा कि आखिरकार 17 वर्षों की पीड़ा और संघर्ष के बाद इस वर्ष विशेष एनआईए कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में उन्हें, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को बाइज्जत बरी कर दिया।

मेजर उपाध्याय ने कहा कि “यह सब कुछ एक विशेष धर्म के वोट बैंक को साधने और हिंदू धर्म को आतंकी रंग देने की साजिश थी। लेकिन सत्य की जीत हुई और न्यायालय ने हमें निर्दोष घोषित किया।”

बिलासपुर आगमन के दौरान मेजर उपाध्याय ने शाश्वत हिंदू जागृति संस्थान की संगोष्ठी में भी हिस्सा लिया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री संजय सिंह राजपूत, प्रदेश संयोजक अनुपम उपाध्याय, प्रदेश महासचिव सुनीता दीक्षित सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments