बिलासपुर 25 अगस्त 2025।बिलासपुर नगर निगम द्वारा हाल ही में की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई और वार्ड क्रमांक-5 की पार्षद गायत्री साहू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि निगम प्रशासन ने लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के बाद बदले की भावना से कार्रवाई की है।
साहू ने कहा कि बीते दिनों पार्षद गायत्री साहू के नेतृत्व में वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विकास भवन का घेराव किया गया था। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। लेकिन इसके तुरंत बाद निगम प्रशासन ने पार्षद और उनके परिजनों पर तोड़फोड़ और अवैध प्लॉटिंग के मामले थोपकर जनप्रतिनिधियों को दबाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि तिफरा क्षेत्र के खसरा क्रमांक 142 की 2.5 एकड़ भूमि को लेकर उन्हें अवैध प्लॉटिंग में फंसाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि उस जमीन में उनके और भाइयों के नाम पर मात्र 60 डिसमिल कृषि भूमि दर्ज है। “इस पर न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही क्रय-विक्रय। इसके बावजूद मेरा नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित कराकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।”
लक्ष्मीनाथ साहू ने सवाल उठाए
क्या लोकतंत्र में जनता की समस्याएं उठाना अपराध है?
क्या जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज दबाने के लिए एफआईआर दर्ज की जाएगी?
क्या निगम प्रशासन महिला पार्षदों का इसी तरह अपमान करता रहेगा?
उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन की इस कार्रवाई से कई सवाल खड़े हो गए हैं। “हम जनता की समस्याओं पर हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। प्रताड़ना और दमन के बावजूद जब-जब जनता के अधिकारों की लड़ाई सामने आएगी, हम आंदोलन करेंगे।”
0 Comments