बिलासपुर 04 अगस्त 2025।बिलासपुर संत परंपरा के महान संत गुरु धर्मदास बालक साहब की जयंती के अवसर पर एक भव्य तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन 28 अगस्त से किया जा रहा है। इस अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर में विविध धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं तथा आज से विधिवत आमंत्रण वितरण एवं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है।
आयोजन के प्रथम दिन 28 अगस्त को सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसके बाद नगर के प्रमुख मार्गों से होकर एक भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली गुरु धर्मदास जी के विचारों, जीवन दर्शन और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगी। विशेष रूप से युवाओं को संत परंपरा से जोड़ने का यह प्रयास किया जाएगा।
तीनों दिन तक सत्संग, गुरुवाणी पाठ, कथा, भजन संध्या एवं आध्यात्मिक प्रवचनों की शृंखला चलेगी। देश के विभिन्न हिस्सों से संत-महात्मा व कथावाचक इसमें सम्मिलित होंगे। आयोजन का समापन विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के प्रसादी ग्रहण करने की संभावना है।
आज आयोजन समिति के सदस्यों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर समिति ने उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया और विशेष आमंत्रण पत्र सौंपा।
आयोजन समिति ने बताया कि संत धर्मदास बालक साहब न केवल एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक थे, बल्कि सामाजिक समरसता, श्रम की प्रतिष्ठा और जातिविहीन समाज की स्थापना के पक्षधर थे। उनका जीवन आज भी समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।
समिति ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष भी कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने हेतु जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है। शहरवासियों, श्रद्धालुओं एवं सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर संत परंपरा के इस गौरवशाली उत्सव को सफल बनाएँ और समाजिक एकता का संदेश फैलाएँ।
0 Comments