बिलासपुर 06 अगस्त 2025।बिलासपुर पत्रकारों की व्यस्त जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब में बुधवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें पत्रकारों के साथ उनके परिजनों ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में कुल 60 से अधिक लोगों की जांच की गई।
इस शिविर का उद्देश्य पत्रकारों और उनके परिवारजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय रहते बीमारियों की पहचान कर इलाज सुनिश्चित करना था। शिविर में विशेष रूप से श्वसन से जुड़ी समस्याओं की जांच पर ध्यान केंद्रित किया गया।
विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, सभी जांच नि:शुल्क
शिविर में ब्रेथफ्री सिप्ला फार्मा से उज्ज्वल शर्मा (एमटीएफ) और विवेक शर्मा (पीटी) ने अपनी सेवाएं दीं।
जांच में शामिल थे:
पीएफटी स्पाइरोमीटर द्वारा फेफड़ों की कार्यक्षमता की जांच
पीएफएम ब्रीथोमीटर से फेफड़ों की क्षमता का मापन
बीपी की जांच
धूम्रपान करने वालों के लिए नेकोटेक्स टेस्ट
इनहेलर डिवाइस का डेमोंस्ट्रेशन
स्वास्थ्य परामर्श और काउंसलिंग
जिन प्रतिभागियों में स्वास्थ्य समस्याएं पाई गईं, उन्हें आगे डॉ. अखिलेश देवरस के अस्पताल में मुफ्त उपचार की सुविधा की जानकारी दी गई। इस सेवा से पत्रकारों को बड़ी राहत मिली और उन्होंने आयोजन के प्रति संतोष जाहिर किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकारों और क्लब सदस्यों की उपस्थिति रही।
इनमें प्रमुख रूप से राजेश अग्रवाल, राजेश दुआ, अखलाख खान, लोकेश वाघमारे, पंकज गुप्ते, जेपी अग्रवाल, रवि शुक्ला, गुड्डा सदाफले, मनीष शर्मा, संजीव सिंह ठाकुर, संतोष मिश्रा, शरद पांडेय, नीरज शुक्ला (अप्पु), रज्जू कोसले, श्याम पाठक, विनोद सिंह ठाकुर, साखन दर्वे, सत्येंद्र वर्मा, रमेश राजपूत, अमन पांडेय, नीरज धार, दीवान श्रीचंद मखीजा सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।
0 Comments