Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तिरंगा कॉन्सर्ट 2025: देशभक्ति और संगीत का भव्य संगम, लखीराम ऑडिटोरियम में गूंजे जोश के स्वर...,79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ यादगार आयोजन...


बिलासपुर, 15 अगस्त 2025। बिलासपुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित तिरंगा कॉन्सर्ट 2025 ने देशभक्ति और संगीत के अद्भुत संगम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस भव्य आयोजन में राष्ट्रप्रेम, एकता और उत्साह का ऐसा माहौल बना कि ऑडिटोरियम में मौजूद हर व्यक्ति देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता एसएसपी रजनेश सिंह ने की।विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,एएसपी अर्चना झा,एएसपी (ट्रैफिक) रामगोपाल करियारे,एएसपी दीप माला कश्यप,कार्यपालन अभियंता (पर्यावरण विभाग) आलोक कुमार शामिल रहे।इस अवसर पर पुलिस, प्रशासन और अन्य विभागों के कर्मियों के साथ-साथ जनसेवा में समर्पित समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।यह आयोजन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और गौरव की भावना को सशक्त बनाना था।कंसर्ट का मुख्य आकर्षण रहीं प्रसिद्ध गायिका मेनुका पौडेल, जिन्होंने भावपूर्ण और जोश से भरे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उनके गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरक भाषणों ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने एकजुट होकर तिरंगे के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता SECL थे, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी बियॉन्ड एंटरटेनमेंट (अंशू सिंह) ने निभाई।तिरंगा कॉन्सर्ट 2025 ने बिलासपुरवासियों को एक यादगार शाम दी, जिसने न केवल मनोरंजन किया बल्कि राष्ट्रप्रेम और एकता का मजबूत संदेश भी दिया।

Post a Comment

0 Comments