Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी, बिलासपुर में जैविक कृषि मेला का होगा आयोजन...


बिलासपुर, 1 अगस्त 2025। बिलासपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इस योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, उत्तर प्रदेश से वर्चुअल माध्यम से करीब ₹20,500 करोड़ रुपये की राशि देश के पात्र किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए भेजेंगे।

इस अवसर पर बिलासपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित अनुसंधान केंद्र में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर द्वारा वृहद स्तर पर 'जैविक कृषि मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिलेभर के किसान शामिल होंगे।


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गीत शर्मा ने बताया कि यह मेला जैविक कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करने तथा किसानों को आधुनिक और पारंपरिक तकनीकों से रूबरू कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से मिलने वाली ₹2000 की अगली किस्त से किसान खरीफ फसल की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने किस्त प्राप्त करने वाले सभी किसानों को बधाई दी और इस आयोजन में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया।

डॉ. शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा क्योंकि उन्हें जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य, उर्वरक उपयोग, और फसल विविधीकरण के विषयों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे ₹2,000 की तीन किस्तों में वितरित किया जाता है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

बिलासपुर जिले के किसान इस आयोजन में भाग लेकर ना केवल कृषि से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का भी लाभ उठा सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments