बिलासपुर 05 अक्टूबर 2021।बिलासपुर मस्तूरी डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी की खबर सुनते ही युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने संज्ञान मे रखते हुये अलग अलग विधानसभा मे पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इस बीमारी से बचने जागरूक कर दवाई का छिड़काव करना चालू कर दिया ताकि सभी सुरक्षित रहे डेंगू जैसी भयंकर बिमारी का शिकार ना हो इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुये लोगो को जागरूक कर दवाई का छिड़काव करना चालू कर दिया प्रभात ने अभी तक डेंगू संबंधित जागरूक अभियान मे अभी तक 4 विधानसभा मे लोगो को जागरूक करने का अभियान पुरा किया है। आज मस्तूरी विधानसभा मे पंहुचकर लोगो को जागरुक कर दवाई का छिड़काव किया आज मस्तुरी विधानसभा को मिलाकर लगभग 5 विधानसभा मे डेंगू संबंधित अभियान पुर्ण किया अब यह देखना होगा कि प्रभात राय का भी स्वास्थ ठीक नही होने के कारण भी वह सेवा कार्य मे लगे हुए हैं। देखने वाली बात ये है कि प्रभात राय का स्वास्थ भी कुछ ठीक नही है जिसके कारण यह अभियान वह समाप्त करेगे या फिर आगे इस कार्य को बढायेगे।
0 Comments