Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चिरमिरी मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के पद्यात्रियों का बिलासपुर के पराशर परिवार ने किया स्वागत

बिलासपुर 04 अक्टूबर 2021।बिलासपुर चिरमिरी के ज़िला घोषित होने के बाद बीते 15 अगस्त से ही इलाके के लोग चिरमिरी को ज़िला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि चिरमिरी ने प्रदेश और देश के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है और इसकी कीमत भी चुकाई है। 
इलाके को जिला मुख्यालय बनाने की मांग के साथ चिरमिरी मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के लगभग 40 लोग पिछले चार दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं। रोज़ 30 किलोमीटर पैदल चलकर समिति के लोग राजधानी रायपुर की ओर बढ़ रहे हैं। 
समिति के लोगों का कहना है कि चिरमिरी के रहवासी राजधानी में बड़ी संख्या में इकट्ठे हो कर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। चिरमिरी को ज़िला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करेंगे और उसे मुख्यालय बनाने की मांग करेंगे। 
लगभग 200 किलोमीटर पैदल चलकर ये पदयात्रि रविवार को बिलासपुर पहुँचे थे। पदयात्रियों की मांगों का समर्थन करने वाले लोगों द्वारा जगह जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। कल शाम जब वे बिलासपुर पहुँचे तो पराशर परिवार ने नेहरू चौक में उनका स्वागत किया और उनके जलपान की व्यवस्था कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। पराशर परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे चिरमिरी मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति की मांगो का समर्थन करते हैं।

Post a Comment

0 Comments