बिलासपुर 02 अक्टूबर 2021। बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने कुछ घण्टो के भीतर लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि प्रार्थी परदेसी राम उइके रायपुर से अपने मोटर साइकिल में अपने साथी महेंद्र सिंह को बैठा कर अपने घर जा रहा था। शाम करीबन 7:30 बजे बिलासपुर अपोलो चौक के आगे बाजार के पास ही पहुंचा था कि वहां पर दो अज्ञात लड़के प्रार्थी की मोटरसाइकिल को रूकवाकर मारपीट करने लगे तथा उनमें से एक व्यक्ति चाकू निकालकर प्रार्थी के बाएं कंधे के पास मारा, जिससे परदेसी और उसका दोस्त भयभीत हो गए।
जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के गले से बोट कंपनी का नेक बैंड तथा प्रार्थी के दोस्त महेंद्र से विवो कंपनी का मोबाइल को लूटकर ले गए। शिकायत मिलने पर थाना सरकंडा में तत्काल अपराध दर्ज़ किया,मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की हुलिया के आधार पर पता तलाश शुरू की गई पतासाजी के दौरान आरोपी राजेंद्र गोंड़ और सूरज दास मानिकपुरी पिता शत्रुघ्न दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।जिसके बाद पुलिस ने सामान बरामद की और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments