Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुने मकान व वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सरकण्डा पुलिस ने किया पर्दाफाश,चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता खरीदार सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार...,सरकंडा पुलिस की संपत्ति संबंधी अपराधों पर बड़ी कार्यवाही

बिलासपुर 02 अक्टूबर 2021।बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जिले में  संपत्ति संबंधी अपराधों में पता तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है। वही थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली लागू कर सूचना संकलन करने का निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र  को विभिन्न बीट में बांटकर कर्मचारियों के द्वारा लगातार सूचना संकलन कराया जा रहा है।
बंधवापारा क्षेत्र में सूचना संकलन के दौरान आरक्षक विवेक राय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बंधवापारा में रहने वाले मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना चांदी एवं मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। आरोपियों की  गिरफ़्तारी हेतु टीम तैयार कर आरोपी मोंटी सिंह ठाकुर को बंधवापारा से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ पर अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया,आरोपी के पास से बंधवापारा के  सुदीप आचार्य के घर से सोना चांदी के जेवर एवं नकदी रकम चोरी तथा साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान व घऱ में चोरी करना ,लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन एवं अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा R15 चोरी करना स्वीकार किया,चोरी की गई सामग्री को निहाल करोसिया,संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया एवं सुमित करोसिया के साथ मिलकर निखिल बरनवाल जेव्लर्स के पास बिक्री करना बताएं, आरोपियों के बताए अनुसार संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया एवं सुमित क्रोशिया को भी पकड़कर पूछताछ किया गया जो सभी अपराध करना स्वीकार किए, आरोपियों से पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी गई सोने चांदी के जेवर एवं यामाहा मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा वाहन एवं नगदी रकम जप्त कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments