बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।राजधानी रायपुर और दुर्ग में लाकडाउन के बाद न्यायधानी में इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि कलेक्टर का आदेश कभी भी किसी भी दिन प्रसारित हो सकता है। बहरहाल जिला प्रशासन की पैनी नजर भीड़ और संक्रमण की स्थिति पर लगी हुई है। संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी और मृतकों का आंकड़ा इसी तरह बढ़ते रहा तो राजधानी की तरह अप्रिय निर्णय यहां भी लिए जा सकते हैं। प्रशासनिक अमला दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में किए बदलाव के बाद की स्थिति की समीक्षा में जुटा हुआ है।
दुखद पहलू ये है कि लगातार समझाइश के बाद भी भीड़ छंटती दिखाई नहीं दे रही है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ का जमावड़ा पहले जैसा ही नजर आ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अब खतरनाक रूप लेते नजर आ रही है। संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के लिए खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। हालांकि बिलासपुर कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया है।
इस बदलाव के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठानें तय समय पर तो बंद हो जा रही है,पर दिन के वक्त लोगों की भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही है। सब्जी बाजार से लेकर पान दुकानें,होटल,शराब की दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार भीड़ उमड़ रही है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर जैसी भीड़ उमड़ रही है कोरोना भी उसी अंदाज में लगातार अपना पैर पसरा रहा है।
प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ा दो या चार में नहीं अब बल्कि 50 से 85 के अंतर से नजर आ रहा है। प्रतिदिन संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। यह आने वाले दिनों के लिए खतरे का संकेत है। लोगों में जागस्र्कता की कमी कहें या फिर लापरवाही। भीड़ कहीं से भी कम होते दिखाई नहीं दे रही है। सब्जी बाजार में सुबह से लेकर शाम तक भारी भीड़ दिखाई देती है। सड़कों पर लोग बिना वजह घुमते फिरते दिखाई दे रहे है।
0 Comments