बिलासपुर।जिला संयोजक नवदीप ने डियो से की गई मांग हुई पुरी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बैमा के बच्चों के बहुप्रतीक्षित मांग रसायन विज्ञान की शिक्षक की मांग हुई पूरी। पिछले सत्र से रसायन विज्ञान की टीचर का पद खाली था, जिसको लेकर जिला संयोजक शास्त्री ने छात्रहित में कदम उठाते हुए जिलाशिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसे शासन ने स्वीकार करते हुए मांग को पूरा कर दिया है। इस मांग की स्वीकृति मिलने पर नवदीप ने शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम का आभार व्यक्त किया है। नवदीप ने कहा कि हम समाज की हर परिस्थिति के लिये खडे़ है। ताकि छात्र और समाज मे बेहतर लोगो का जीवन चल सके। नवदीप ने कहा कि हमारी सरकार समाज और छात्रों के हित के लिये काम कर रही है,और आगे भी करती रहेगी।और आज जिला संयोजक ने एन.एस.यू.आई. 51 वे स्थापना दिवस पर समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है ।
0 Comments