Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आधी रात तक खुली रहती है दुकान, खुलेआम बिक रहा नशे का सामान...,सरकंडा पुलिस की निष्क्रियता हुई उजागर...

बिलासपुर 21मार्च 2025।बिलासपुर शहर में नशे के कारोबार पर पुलिस का नियंत्रण कमजोर होता दिख रहा है। वहीं चांटीडीह शनिचरी के पास स्थित एक दुकान में आधी रात तक नशे का सामान खुलेआम बेचा जा रहा है। इस अवैध कारोबार के कारण यहां देर रात तक नशेड़ियों की भीड़ जमा रहती है, जिससे लाेगों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। वहीं एक स्थानीय ने बताया कि नशे की लत में धुत्त लोग अक्सर झगड़ा करते हैं और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार यह दुकान सिर्फ नशे के सामान की बिक्री तक सीमित नहीं है। यहां से अन्य अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही हैं। अवैध शराब खरीद-फरोख्त के संदेह में कई बार शिकायतें की गईं है पर थाना प्रभारी और थाने में मौजूद कर्मचारी इसे गंभीरता से नहीं लेते है।

बताया जाता है कि जब भी किसी घटना की सूचना सरकंडा थाना पुलिस को दी जाती है, या तो फोन नहीं उठाया जाता या फिर टालमटोल कर दिया जाता है। कई बार मौके पर पुलिस पहुंची भी, लेकिन सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर लौट जाती है, इसी का नतीजा है कि सरकंडा थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध और पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि आए दिन होने वाली इन घटनाओं के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कि ये साबित होता है कि सरकंडा पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है।जिसके चलते सरकंडा थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।आए दिन चाकू बाजी की घटना,चोरी,मारपीट मानो एक मजाक की बात बन कर रहा गई है।वही जानकारों की माने तो सरकंडा थाना को एक होनहार थानेदार की जरूरत है जो थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगा सके अब देखने वाली बात ये है कि क्या पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी इस खबर पर क्या संज्ञान ले ये है या?????

Post a Comment

0 Comments