Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्ट्राइकर जुआ खेलाते चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नकदी व स्कॉर्पियो किया जब्त...


बिलासपुर 21 मार्च 2025।बिलासपुर जुआ-सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रहार अभियान के तहत बेलगहना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित रूप से स्ट्राइकर गोटी से जुआ खेलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 64 सौ रुपये नगद, एक स्कॉर्पियो वाहन, तीन मोबाइल, लकड़ी का टेबल और अन्य सामान जब्त किया गया।

बेलगहना पुलिस को भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर के पास  जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जहां यशवंत सोनी (28), निवासी रतनपुर, जाकर अली (45), निवासी चाटीडीह, सरकंडा, पवन श्रीवास (38), निवासी चाटीडीह, सरकंडा, अजय पासवान (37) निवासी टेगनमाडा, बेलगहना स्ट्राइकर गोटी से रुपये-पैसों का जुआ खेलाते हुए पाए गए।
आरोपियों के कब्जे से 6400 रुपये नकद, तीन स्ट्राइकर गोटी, स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल फोन, एक लकड़ी का छोटा टेबल और एक सफेद तौलिया बरामद किया गया।
चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 6(ख) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और धारा 112(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर  गिरफ्तार किया गया।  इस कार्रवाई में बेलगहना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल और लारंग साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments