Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़ी खबर:खाक छान रही पुलिस? राहुल सिह हत्याकांड के आरोपी ने नशेड़ी युवक पर किया जानलेवा हमला!...


बिलासपुर 08 सितंबर 2024।बिलासपुर पुराना बस स्टैंड में सरेराह युवक को दर्दनाक मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा न की पुलिस की पकड़ से बहार है बल्कि हत्याकाण्ड की वारदात को अंजाम देने के बाद भी अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ है। ज्ञात हो कि पिछले महीने 25 अगस्त की रात तकरीबन 11 बजे पुराना बस स्टैंड में राहुल सिह चौहान निवासी नारियल कोठी दयालबंद पर अज्ञात युवक ने शराब की बॉटल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था।जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर आकर निरीक्षण भी किया,फिर भी हत्याकांड को आज 15 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है।वही पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकाण्ड के बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान भी कर ली है, लेकिन हत्याकांड के आरोपी तक पहुच पाने में अब भी पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
          
(चाकू बाजी में घायल युवक )


हत्याकाण्ड के आरोपी ने फिर खेला खूनी खेल...


बीते शानिवार की रात तकरीबन 11:30 से 12 बजे के बीच सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा अमरिया चौक के पास गोलू नामक नशेड़ी युवक पर सूत्रों की माने तो राहुल सिह हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबा ने नशेड़ी युवक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की पैसा नही देने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया है वही एक बार फिर पुलिस हवा में हाथ पैर मरते नजर आ रही है।यहाँ तक कि बीच बचाव करने वाले युवक राजा खान पर भी हत्यारे ने चाकू से हमला कर दिया था।जिससे राजा खान के हाथ पर भी चोट लगी है।

(बस स्टैंड हत्याकांड में मृतक राहुल चौहान)


 सवाल

हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री के द्वारा न्यायधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसके बाद भी पुलिस के आला अधिकारी बीच बस स्टैंड पर युवक को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे तक पहुच पाने में नाकाम है। हत्याकाण्ड के फरार आरोपी के सिर पर अब भी खून सवार है। बीते दिन सरकण्डा में हुए चाकूबाजी की घटना के कारण पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है। पुलिस जहाँ राहुल सिह हत्याकांड के आरोपी को ढूंढने की बात कहती है तो वही हत्या का आरोपी खुल्लेआम चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर मौके से फरार हो जाता है, और पुलिस सिर्फ हवा में हाथ पैर मरते नजर आती है।



पुलिस सिर्फ मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी के सहारे आरोपी तक पहुचने का करती है दावा?...


पुराना बस स्टैंड में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी तक पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के सहारे पहुँचने का दावा कर रही है,लेकिन फिर भी पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़ता नज़र नही आ रहा है। क्या सिर्फ मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही पुलिस आरोपियों तक पहुच पाती है? पुराना बस स्टैंड में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ अहम सुराग लगने के बाद भी हत्याकाण्ड की घटना को 15 दिनों बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक पहुच पाने में अब भी नाकाम साबित हो रही है, और हत्याकांड का आरोपी खूनी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने में लगा हुआ है!आखिर कब राहुल हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर पाएगी पुलिस या????

Post a Comment

0 Comments