Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

परिवर्तन एक आशा की किरण के द्वारा टीचर्स डे पर बच्चों के लिए ऑन प्रोग्राम का किया गया भव्य आयोजन...


बिलासपुर 05 सितंबर 2024।बिलासपुर परिवर्तन एक आशा की किरण,संस्थापिका प्रीति ठक्कर एवम किरण पाठक की ओर से शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया था,जिसमे  देश के विभिन्न राज्यों से यूपी ,एम पी, महाराष्ट्र,गुजरात,छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव रायपुर ,बिलासपुर, कोरबा आदि शहरो से बड़ी संख्या में 2 साल से लेकर 10 साल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,बच्चों को कहा गया था की आप शिक्षक  बनकर क्लास लेते हुए ,1 मिनट का  वीडियो बनाकर भेजें,सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही अच्छे से एक शिक्षक के रूप में क्लास लेते हुए अपनी अपनी वीडियो भेजी,किसी ने पढ़ाते हुए तो कुछ सीखाते हुए एक शिक्षक की भूमिका अदा की ,महाराष्ट्र की 3 साल की सिया पोपट ने पहली स्त्री शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की भूमिका निभाते हुए लड़कियों को पढ़ाने का संदेश अपने वीडियो के माध्यम से दिया गया है।

सभी बच्चों को कुछ सरप्राइज़ भी दिए गए,संस्थापिका प्रीति ठक्कर एवम किरण पाठक ने बताया की बच्चें हमारे देश के भविष्य है,उन्हें बचपन से ही खेल खेल में सिखाना और बताना  चाहिए की हमारे देश के महान पुरुषों ने कैसे हमारे देश के लिए  बलिदान दिया था।इस ऑनलाइन शिक्षक दिवस प्रोग्राम में अंजली दुबे,वसुधा शर्मा,रीता मौर्या एवम अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।संस्थापिका प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक ने सभी को शिक्षक दिवस की शभकामनाएं दी।
सव्या माखीजा,महक गिडवानी, ईरशिन खनूजा,अंशवीर सिंह खनूजा, आरना मिश्रा, प्रीत ठक्कर,आव्या अग्रवाल, हीतिका वाधवानी, लवीन वाधवानी, अक्षता अग्रवाल, जनीषा वाडिया, अवनी सादानी, दुर्गेश्वरी सिंह, ध्रुव तनवानी, सनय रायचा, रौनक ठक्कर, शैली कैवरत, दर्शिता श्रीवास, सिया पोपट, काव्या वाधवानी,प्रथम गुप्ता,श्रीयांशी स्वर्णकार,आयुष निहलानी आदी बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति का  प्रदर्शन किया है।

Post a Comment

0 Comments