Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रुपये नहीं देने पर कबाड़ी की गाड़ी में रखवाया रेलवे का सामान, आरक्षक पर लगा आरोप..., एस पी,आई जी से की गई शिकायत...




बिलासपुर 24 जुलाई 2024।बिलासपुर तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक ने कबाड़ से भरे वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया। इसके बाद रुपये की मांग की थी, कबाड़ी ने किसी तरह 40 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी उसके वाहन में रेलवे का सामान भरकर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। कबाड़ी ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय और आई जी कार्यालय में की है।

मसानगंज में रहने वाले फिरोज मेमन ने बताया कि उसका सिरगिट्टी में कबाड़ का गोदाम है। गुरुवार को उनका ड्राइवर पिकअप वाहन से कबाड़ लेकर जा रहा था। रेलवे पार्सल आफिस के पास तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक मुरली भार्गव ने कबाड़ से भरा वाहन रोक लिया। उसने ड्राइवर को धमकाकर अपने पीछे आने के लिए कहा,आरक्षक ने कबाड़ से भरा वाहन तारबाहर थाने में लाकर खड़ा कर दिया,जिसकी जानकारी होने पर कबाड़ व्यवसायी अपने सहयोगी अब्दुल सफीर को साथ लेकर थाने पहुंचा, उसने थाना प्रभारी से मिलकर बिल होने की बात कही बिल देखने के बाद थाना प्रभारी ने एएसआइ टंडन से मिलने के लिए कबाड़ संचालक को कहा वही एएसआइ टंडन ने बिल देखने के बाद आरक्षक मुरली भार्गव के मोबाइल पर बिल भेजने के लिए कबाड़ व्यापारी कहा साथ ही उससे बात करने के लिए भेज दिया था। आरक्षक ने कबाड़ी से टीआई और एएसआइ के नाम पर दो लाख रुपये मांग की,रुपए नही देने पर आरक्षक ने जेल भेज देने की धमकी भी दी, जेल जाने के डर से कबाड़ी और उसके साथी ने किसी तरह 40 हजार की व्यवस्था कर आरक्षक को दिए थे।कबाड़ी ने अपनी शिकायत में बताया है की आरक्षक ने रुपये लेने के बाद भी उनके वाहन को नहीं छोड़ा,रात करीब 10 बजे ड्राइवर के सामने ही वाहन में रेलवे का सामान रखवाया गया। इसके बाद ड्राइवर को वाहन एफसीआइ चौक के पास लेकर जाने के लिए कहा गया। इसके कुछ ही देर बाद आरपीएफ की टीम आकर वाहन ले गई। सुबह कबाड़ी को इसकी जानकारी हुई। कबाड़ी के सहयोगी अब्दुल सफीर ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। इसके साथ ही आवेदन की प्रति गृहमंत्री और आइजी को भेजी गई है।

Post a Comment

0 Comments