Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BIG BREAKING : घर मे लगी भीषण आग, घायलों को कराया गया अस्पताल दाखिल....,आग बुझाने का कार्य जारी..


बिलासपुर 31 मार्च 2024।बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिखा वाटिका पटेल गली के बाजू में स्थित 1 मंजिला घर मे भीषण आग लग गयी। आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते आगर ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया।

आग लगते ही देख आसपास के लोगों ने आग बुझमे मदद की, सूचना पर दमकल की गाड़ियां व पुलिस विभाग मौके पर पहुँचा और आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ, जैसे ही आग की लपटें कम हुई, महिला व बच्चे को बाहर निकाला गया और 112 की सहायता से अस्पताल दाखिल कराया गया है।
आग लगने का कारण घर के बाहर स्थित बिजली का खंभा हैं, जिसकी वजह से घर मे लग गयी, घर मालिक का नाम रोमी कश्यप बताया जा रहा हैं, घर मे सदस्यों के अलावा किरायेदार भी रहते थे।

वही जानकारों के मुताबिक आग लगाने से दो लोगो की दम घुटने से मौत हो गई है,जिसमे एक बच्चा और  एक महिला शामिल है।

Post a Comment

0 Comments