Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य बने जनवरी माह के "कप ऑफ द मंथ" जिले के कप्तान ने प्रसस्ति पत्र देकर किया सम्मनित...


बिलासपुर 02 फरवरी 2024।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया जाता है। गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं चर्चित चोरी में सोना बरामदगी के लिये टीआई प्रदीप कुमार आर्य थाना सिविल लाईन को, रहाजनो से लूटपाट के आरोपियों को अल्पावधि में गिरफ्तार कर बरामदगी करने पर कोटा थाने के स.उ.नि. ओंकार बंजारे को, अन्य कार्य सहित नशे के विरूद्ध निजात अभियान के प्रचार-प्रसार में सराहनीय योगदान हेतु सिविल लाइन के आर. पुन्नी लाल खाण्डे को, रात्रि गश्त के दौरान सजगतापूर्वक 14 चोरी के अपराधी को पकड़ने के सराहनीय कार्य हेतु कोनी थाना के आर. प्रकाश तिवारी को, तत्परता से कार्यवाही कर फांसी लगाकर आत्म हत्या करते हुये व्यक्ति को बचाने के लिये सराहनीय कार्य हेतु सिरगिट्टी से आर. हरिशंकर चन्द्रा को, सौंपे गये कार्यों को अत्यन्त लगन एवं परिश्रम से निष्पादन करने के सराहनीय कार्य हेतु सीएएफ के आर. मुन्ना यादव को, अल्पावधि में 09 लाख रूपये सहित चार महिला ठग गैंग का पर्दाफाश करने के सराहनीय कार्य हेतु सरकंडा के आर. राकेश यादव को एवं आबकारी व एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही में विशेष योगदान हेतु सरकंडा थाने से आर. मिथलेश सोनी को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस माह लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को सेवा से पृथक किया गया एवं 02 आरक्षकों को लाइन का रास्ता दिखा गया है।

Post a Comment

0 Comments