बिलासपुर 14 जनवरी 2024।बिलासपुर अशासकीय स्कूल चैम्पियन लीग का आयोजन आज दिनांक 13/01/24 शनिवार को द्रोणा बचपन उच्च. माध्य.सकरी में आयोजित किया गया जिसमें हमारे जिलाशिक्षाधिकारी टी आर साहू मुख्यअतिथि उपस्थिति हुए तथा सूर्यप्रकाश कश्यप ,गिरिराज गढ़ेवाल, जितेंद्र सिंह जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, मोहन लाल गुप्ता संभागध्यक्ष,
ड्रॉ एकता शुक्ला बिलासपुर अध्यक्ष, बालकृष्ण दुबे जी कोषाध्यक्ष, ड्रॉ ज्योति जायसवाल ,एम.एल.जायसवाल सचिव,सचिन यादव,कीरित पटेल,सोमदत्त पटेल जी,अकील खान,एस.ए. काजी,
मोनीन खान जी,इदरीश खान जी,दीपक शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में 32 से अधिक स्कूलों का भागीदारी रहा।प्रथम एवं दूसरा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है।
0 Comments