Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समान से भरी अनियंत्रित गाड़ी पलटी...,एक घायल असपताल में चल रहा ईलाज...,सिविल लाइन पुलिस मौके पर...


बिलासपुर 04 सितंबर 2023।बिलासपुर रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच रायपुर से समान  लेकर पिकअप नए ओवर ब्रिज के नीचे अनियंत्रित होकर पलट गई है।आपको बता दे की पिकअप क्रमांक 𝙲𝙶 13 𝙰𝙵 2694 जो रायपुर से प्लास्टिक की टोकरी भरकर धर्मजयगढ़ जा रहा थी। 

इसी बीच बिलासपुर में महाराणा प्रताप ओवर ब्रिज पार कर रहा थी की तभी गाड़ी का  कपलर शाफ्ट टूट गया,जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जानकारी के मुताबिक गाड़ी में दो लोग सवार थे,जिसमें से एक को चोट आई है। 


गाड़ी पलटने के कारण जाम की स्थिति निर्मित होने लगी जहा मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंचकर बीच रोड पर पलटी गाड़ी को किसी तरह किनारे करवाया  और जाम को क्लियर कराया गया है।वही गाड़ी मालिक रायगढ़ का शेखर पटेल बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments