Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पद यात्रा के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाएगा मितान क्लब: मेराज...


बिलासपुर  21 सितंबर 2023। बिलासपुर युवा मितान क्लब राज्य समन्वयक गिरीश देवाँगन एवं प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसर बिलासपुर विधानसभा युवा मितान की पदयात्रा - हितग्राही कार्ड अभियान बूथ कर 01  वार्ड 66 पँ. शिवदुलारे मिश्र नगर सरकंडा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ की गई है।

 मुख्यमंत्री की जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने एवं हितग्राही कार्ड अभियान से आम जनमानस को जोड़ने युवा मितान क्लब के साथी अपने गणवेश में टी - शर्ट पहन टोपी लगा हाथों में शासन की जनहितकारी योजनाओं की तख़ती पकड़ मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।पद यात्रा के दौरान ऑटो में लगे माइक के माध्यम से वक्ताओं ने जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को देते हुए अधिक से अधिक हितग्राही कार्ड भरवाने अपील की,आज यात्रा के प्रथम दिवस अरपापार सरकंडा के विभिन्न मोहल्लों में जन जन तक शासन की योजना पहुँचाने क्लब समिति के साथियों ने हितग्राही कार्ड अभियान चलाया इस अवसर पर प्रमुख रूप से तरुण यादव,दिनेश सूर्यवंशी,चितरंजन सिंह राजपूत,मो.शाहिद,अजीत सिंह,विकास सिंह,आकाश सिंह,संतोष गुप्ता,रमेश वर्मा,काशिफ़ अली,पूजा गुप्ता,शिवा कश्यप,समर,सोनू,सारथी आदि बड़ी संख्या में मितान साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments