Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ACCU की टीम ने नामी जुआरिओ को जुआ खेलते रंगे हाथो किया गिरफ्तार...,दस जुआरियो से 99 हजार रुपए से भी ज्यादा की रकम जप्त...



बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सख्त आदेश जारी कर रखे है।
इसी दौरान ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग बांधवापारा सरकंडा में अवैध जुआ फड़ खेल रहे है।जिस पर accu प्रभारी ने अपनी टीम को कार्यवाही करने को कहा जिस पर टीम में मौके पर पहुंच घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया,जुआरियों से टीम ने 99120 रुपए जप्त कर कार्यवाही की है।

सूत्रों की माने तो पकड़े गए जुआरी आदतन जुआरी है इनका काम ही जुआ खेलना है।


पकड़े गए जुआरियों में...


01. संजय गढ़ेवाल पिता माधव गढ़ेवाल निवासी कतियापारा दुर्गा चौक सिटी कोतवाली, बिलासपुर (छ.ग.)

02. दीपक रजक पिता नारायण रजक निवासी उदई चौक कतियापरा सिटी कोतवाली बिलासपुर 

03. निलेश यादव पिता स्व. बसंत लाल निवासी डबरीपारा सिविल लाईन बिलासपुर 

04. अविनाश पंजवानी पिता राज कुमार पंजवानी निवासी कतियापारा सिटी कोतवाली बिलासपुर


05. संजय कटोरे पिता चिरंजवी लाल निवासी बंधवापारा शिव मंदिर के पास सरकण्डा 


06. राकेश पाटनवार पिता के. पी. पाटनवार निसासी डीएलएस कालेज के पास मुरूम खदान सरकण्डा


07. रवि कुमार रजक पिता स्व. मोतीलाल रजक निवासी डबरीपारा सिविल लाईन बिलासपुर 


08. राजेश रजक पिता पापा लाल रजक निवासी बंधवापारा सरकण्डा, बिलासपुर 


09. नंद किशोर यादव पिता एस. डी यादव निवासी डबरीपारा सिविल लाईन बिलासपुर 


10. राकेश डुसिया पिता स्व. किशन डुसिया निवासी चाटापारा नदी किनारे सिविल लाईन बिलासपुर



उक्त संपूर्ण कार्यवाही में accu प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव,थाना प्रभारी सरकंडा उप. निरीक्षक राज सिंह, प्र.आर.विनोद यादव, देवमुख पुहुप,आर.विवेक राय,संजीव जांगडे,रवि यादव,सत्यकुमार पाटले,बोधुराम कश्यप, प्रशांत सिंह एवम अन्य का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments