Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मस्तूरी यूथ काँग्रेस नेता पर यूथ काँग्रेस के ही नेताओं ने किया जानलेवा हमला, मुहबाए देखती रही तारबहार पुलिस, घायल अपोलो में भर्ती हालत नाज़ुक...


बिलासपुर 02 जून 2023।बिलासपुर काँग्रेस की आपसी गुटबाजी जुबानी जंग से आगे बढ़कर अब हिंसक रूप ले चुकी है. काँग्रेस नेताओं द्वारा बढ़ावा प्राप्त दो गुटों के बीच हुए गैंगवॉर को ज़्यादा समय नहीं गुज़रा है।कुछ दिनों पहले शहर के दो बड़े नेताओं के बीच गाली गलौज का वीडियो सामने आया था और अब युवा काँग्रेस के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए।
युवा काँग्रेस के बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू और बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजू यादव ने अपने साथियों के साथ आज सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया. वे हमला करने वालों के खिलाफ़ धारा 307 की FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे।



सुनील साहू ने मीडिया को बताया कि आज शाम रामा मैग्नेटो मॉल के सामने तीन दर्जन से अधिक युवकों ने मस्तूरी विधानसभा उपाध्यक्ष विश्वजीत अनन्त पर लोहे के राड, बेसबॉल बैट एवं अन्य घातक हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. घायल अनन्त को पहले ज़िला अस्पताल लेजाया गया लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे अपोलो भेज दिया गया।

मार खाते देखती रही तारबहार पुलिस...

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुनील साहू ने बताया कि मारपीट शुरू होने के पहले से ही तारबहार पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन उन्होंने हमला करने वालों पर सख्ती नहीं बर्ती सामन्यत हस्ताक्षेप के बाद तारबहार पुलिस पीड़ित को मार खाता देखती रही।

कुछ दिन पहले मस्तूरी थाना गया था अनन्त...

सुनील साहू ने बताया कि घायल विश्वजीत अनन्त को सुनील पटेल ने जातिगत गालियां दी थीं जिसकी FIR करवाने वो मस्तूरी थाने गया था लेकिन पुलिस ने उसकी FIR दर्ज नहीं की साहू ने बताया कि जातिगत गाली देने के सम्बंध में अनन्त ने प्रदेश स्तर के नेताओं से शिकायत की थी. आज बिलासपुर काँग्रेस भवन में दोनों गुटों को सुलह के लिए बुलाया गया था।युवा काँग्रेस के प्रदेश स्तर के एक नेता की उपस्थिति में दोनों गुटों का पक्ष सुना गया।

सुनील साहू ने बताया की बातचीत के बाद मॉल के पास स्थित "रोल शोल" होटल में चाय पीकर नेताजी वापस रायपुर चले गए. उन्हें विदा कर के काली स्कॉर्पियो में विश्वजीत अनन्त, राजू यादव, सुनील साहू तालापारा की तरफ़ जा रहे थे कि तभी रास्ते में नितेश सिंह ठाकुर, सुनील पटेल एवं अन्य दर्जनों युवकों ने रामा मैग्नेटो मॉल के सामने रास्ता रोका विश्वजीत अनन्त को ज़बरदस्ती गाड़ी से बाहर निकाला और बेरहमी से पीट पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।



ख़बर लिखे जाने तक की स्थिति के अनुसार घायल अपोलो अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments