Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रेकिंग:तलवार दिखाकर दुकान खाली करवाने वाले दुकान मालिक पप्पू यादव की अग्रिम ज़मानत की अर्जी हुई खारिज...



बिलासपुर 26 मई 2023। बिलासपुर तलवार दिखाकर दुकान खाली करवाने वाले दुकान मालिक पप्पू ने आज जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी,जिसे जिला न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पप्पू यादव की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। 

आपको बता दे की यह पूरा मामला  बिलासपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रामा मैग्नेटो मॉल के ठीक सामने "अन्ना डोसा" नाम से प्रसिद्ध साउथ इंडियन फ़ूड का एक होटल है। इस होटल के संचालक मुरली नूका ने तारबहार थाने में पप्पू यादव नाम के ज़मीन ठेकेदार के ख़िलाफ़ होटल में घुसकर तलवार दिखाकर धमकाने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की FIR दर्ज कारवाई है। घटना का cctv फुटेज भी सामने आया है जिसमें पप्पू यादव अपने एक साथी के साथ तलवार लेकर होटल के अंदर जाते और धमकी देने की मुद्रा में कुछ कहता दिखाई दे रहा है।उक्त मामले में पुलिस ने 25, 27 आर्म्स एक्ट और भादवि 294, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments