बिलासपुर 27 मई 2023।बिलासपुर न्यायधानी में 3 जून 2023 को एक बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में फेमस पंजाबी सिंगर जस्सी गिल व प्रभ गिल लाइव परफॉर्मेंस देने वाले है।
इस आयोजन को बिलासपुर की फेमस इवेंट कंपनी इटोपिया ऑर्गनाइज करा रही है।
इस इवेंट के आयोजक सोहेल मुगल एंड ग्रुप ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऐसे इवेंट होते रहते है परंतु बिलासपुर में ऐसे आयोजन नही हो पाते जिसको देखते हुए हमने यह आयोजन कराने का फैसला लिया इस इवेंट को ले कर बिलापुरियन में काफी उत्साह देखने को मिला ,बिलासपुर के लोगो का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बिलासपुर को भी एक अलग पहचान व नाम मिलेगी।
0 Comments