Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छोटे सटोरियों पर कार्यवाही, बड़ो को अभयदान...,बड़े बुकियों तक क्यों नही पंहुच पा रही पुलिस?..


बिलासपुर 10 अप्रैल 2023। बिलासपुर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैच शुरू होने के साथ ही सट्टा बाजार भी गर्मा गया है। बिलासपुर में भी रोज करोड़ों रुपये का सट्टा आइपीएल मैच में लग रहा है। आइपीएल की यह सट्टेबाजी सट्टा बुक करने वालों के लिए लाखों रुपये कमाई का जरिया है तो पुलिस की भी जेब भरती है।जानकारी के अनुसार शहर के नामचीन सट्टा किंग बाहर रहकर ही सट्टे के काम को अंजाम देने में लगे हुए है। शहर की पुलिस छोटे मोटे बुकियो को पकड़ महज खाना पूर्ति करने में लगी हुई है। विगत दो साल के अकड़े ले तो एक भी बड़े व नामी बुकी पर शहर की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है?सूत्रों की माने तो पुलिस विभाग के ही कुछ लोग इन नामचीन बुकियों से मिलीभगत कर इन्हें विभाग की जानकारी कुछ पैसों के लिए अपना ईमान बेच देते है और इन अपराधियों का सपोर्ट भी करते है इसी लिए ये बड़े बुकी पुलिस की पहुंच से दूर है।


दुबई में तय होता है भाव...


मिली जानकारी के मुताबिक सट्टा किंग दुबई में बैठकर भाव जारी करता है। हर शहर में उसके कई बुकी रहते हैं जो किराए के कमरों और होटलों में अड्डा बनाकर सट्टा कराते हैं। बुकी के गुर्गे रजिस्टर और कैलकुलेटर लेकर कमरे में टीवी के सामने बैठे हुए फोन पर सट्टा बुक करते हैं। आइपीएल के मैचों में जीत-हार से लेकर हर गेंद पर रन, ओवर में कितना बनेगा रन, चौके-छक्के, विकेट, कितना रन टीम बनाएगी, कितने ओवर में जीत पर भी सट्टा लगता है।


मैच शुरू होते ही बुक होता है भाव...



विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक शाम को मैच शुरू होते ही सटोरिए भाव बुक कराने के लिए फोन करने लगते हैं। मैच के दौरान एक बुकी के पास करोड़ों रुपये का सट्टा बुक होता है। मैच के बाद दूसरे दिन सुबह बुकी के आदमी गाड़ी लेकर सट्टा के पैसे वसूलने निकलता है। जीतने वालों को पैसा पहुंचाया भी जाता है।

Post a Comment

0 Comments