बिलासपुर 14 मार्च 2023। बिलासपुर में एक समय था की अपराध का ग्राफ बहुत बड़ गया था।लेकिन जब से बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पदभार संभाला बिलासपुर में अपराध का ग्राफ थम सा गया है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने सभी राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।
इसी दौरान सीटी कोतवाली के स्पेशल टीम के आरक्षक नूरुल कादिर को मुखबिर से सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई हत्या के दो फरार आरोपी रायपुर ने छुपे हुए है।जिसकी सूचना आरक्षक में अपने उच्च अधिकारियों को दी जिस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने आरक्षक के साथ थाने की टीम तैयार कर मुखबिर के बताए रायपुर के ठिकाने पर दबीश देकर पांच माह से फरार हत्या के दो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दे की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 अक्तूबर 22 को मंगल लोनिया ने रिपोर्ट लिखाई थी की तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी व अंकित रजक देर रात बाजा बजाने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए लोहे के रॉड,लकड़ी के डंडे से मंगल से और महिलाओं से मारपीट किए थे।जिसके बाद गंभीर चोट लगने से प्रहलाद लोनिया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।जिस पर थाना सीटी कोतवाली ने हत्या का अपराध दर्ज कर 1,रवि उर्फ गजनी मानिकपुरी,2, अंकित रजक को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हत्या के इस मामले में दो आरोपी 1,संतोष यादव उर्फ तना,2 मानस गड़ेवाल उर्फ मलखान फरार थे जिनकी सूचना आरक्षक नूरुल कादिर को मुखबिर के द्वारा मिली थी।जिस पर सीटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दे की पूर्व बिलासपुर एस पी पारूल माथुर के द्वारा हत्या के इस मामले में फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई थी।
0 Comments