Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़ी खबर: चाकू की नोक पर लूट की घटना अंजाम देने पहुंचे दो नकाब पोस...,सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला...,पढ़े पूरी खबर...

बिलासपुर 15 फ़रवरी 2023। बिलासपुर आज शाम अचानक उस समय हड़कंप मचा गया जब नेहरू नगर स्थित राधेश्याम चौकसे व सीता देवी चौकसे के घर अचानक दो नकाब पोस युवक हाथ में चाकू लेकर बुजुर्ग दंपति के घर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे ,पर परिवार की सजगता से आरोपी युवक लूट की घटना को अंजाम नही दे पाए।

आपको बता  की आज शाम अचानक दो नकाब पोस युवक हाथ में बड़ा सा चाकू लिए नेहरू नगर राधेश्याम चौकसे के घर में जबरदस्ती घुस गए और सीता देवी से कहने लगे की जो कुछ भी रखे हो निकल दो वरना जान से मार देंगे अचानक से हुए हमले में बुजुर्ग दंपति घबरा गए, इसी बीच उनकी नतनिन मीठी आ गई जिसे देख अज्ञात युवकों ने उसके साथ भी चाकू के पीछे से सर पर वार कर दिया।

जिसके बाद बुजुर्ग महिला में बचाओ बचाओ का शोर मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए,जिसकी सूचना पड़ोसियों ने सिविल लाइन पुलिस को दी सूचना मिलते ही सिविल लाइन व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच फरार अज्ञात आरोपियों की खोज बिन में जुट गए है।

Post a Comment

0 Comments